हिमाचल में नए शिक्षा सत्र में भी ट्रांसफर पर रोक, सिर्फ नीड-बेस्ड तबादले होंगे

हिमाचल में नए शिक्षा सत्र में भी ट्रांसफर पर रोक, सिर्फ नीड-बेस्ड तबादले होंगे

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में नए सत्र की शुरुआत के बावजूद शिक्षकों के ट्रांसफर पर प्रतिबंध जारी रहेगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को एलिमेंट्री और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक राज्य सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कई घंटों तक चली, जिसमें शिक्षा से जुड़े विभिन्न लंबित मामलों पर चर्चा हुई।

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस सत्र में भी शिक्षकों के सामान्य ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे और केवल युक्तिकरण (Rationalization) और कंसोलिडेशन के तहत आवश्यक तबादले ही किए जाएंगे।

कम एडमिशन वाले डिग्री कॉलेज और स्कूल होंगे बंद

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नॉन-फंक्शनल (Non-functional) हो चुके पांच डिग्री कॉलेज और 100 से कम एडमिशन वाले 16 अन्य डिग्री कॉलेजों को बंद करने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा।

इसके अलावा, ऐसे सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहां 25 से कम छात्रों का नामांकन है या किसी विषय में नामांकन सिंगल डिजिट में है, उन्हें भी बंद करने पर विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने टीचर कैडर के आधार पर स्कूलों और कॉलेजों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जो मंत्रिमंडल बैठक में पेश की जाएगी।

2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी तेज

शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती को गति देने के लिए 2800 पदों को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को भेजने का फैसला किया है। ये भर्तियां JBT, TGT और C&V (क्लासिकल एंड वर्नाक्युलर) शिक्षकों के लिए होंगी।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिया है कि एक हफ्ते के भीतर ये सभी पद भर्ती के लिए राज्य चयन आयोग को सौंप दिए जाएं। पहले ये भर्तियां SMC और LDR कोटा के भर्ती नियमों में बदलाव के कारण रुकी हुई थीं, लेकिन अब नए नियम अधिसूचित (Notify) हो चुके हैं।

अलग शिक्षा निदेशालय बनाने पर टीचिंग कैडर का विरोध

बैठक में स्कूल और कॉलेज के लिए अलग-अलग शिक्षा निदेशालय बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। ब्यूरोक्रेसी इस प्रस्ताव के समर्थन में है, लेकिन टीचिंग कैडर से जुड़े अधिकारियों ने इसका विरोध किया है।

धर्मशाला में पहले ही कैबिनेट के सामने इस प्रस्ताव पर प्रेजेंटेशन दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इस बैठक में भी इस प्रस्ताव को फिलहाल कैबिनेट में न भेजने पर सहमति बनी।

प्रवक्ताओं के लिए 4-9-14 टाइम स्केल योजना लागू होगी

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात प्रवक्ताओं (Lecturers) को एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम (ACP) यानी 4-9-14 टाइम स्केल देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बिलासपुर, चंबा, किन्नौर, ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में कार्यरत प्रवक्ताओं की एसीआर (Annual Confidential Report) रिपोर्ट मांगी है।

टाइम स्केल के तहत वेतन निर्धारण (Pay Fixation) के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। शिक्षा निदेशालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रवक्ताओं की जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं।