चम्बा -: भरमाणी पेयजल स्रोत के आसपास सफाई अभियान से पूर्व उपमंडलाधिकारी ने कार्ययोजना तैयार करने के लिए विभिन्न अधिकारियों के साथ भरमाणी का दौरा किया.
कल 10 जून को भरमाणी मंदिर परिसर व पेयजल स्रोत के आसपास के परिसर की सफाई के लिए एक अभियान चलाया जाएगा.इस अभियान लोगों के श्रमदान का सदुपयोग करने के लिए उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित आज भरमाणी मंदिर स्थित पेयजल स्रोतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां साफ सफाई के लिए क्षेत्र का चयन किया व कार्ययोजना का खाका तैयार किया.अभियान में स्थानीय गैर सरकारी संगठन,विभागीय अधिकारी कर्मचारी,महिला मंडल,एनएसएस स्वयं सेवी व मीडिया कर्मी भाग लेंगे.
उपमंडलाधिकारी ने कहा कि अभियान में करीब सौ लोग भाग ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि परिसर के आसपास कांच व प्लास्टिक की बोतलें,कप,कपड़े,जैसा कचरा फैला हुआ है.जिसे सामुहिक कार्य के तहत एकत्रित कर निपटारा किया जाएगा.सफाई अभियान में शामिल लोगों को अलग ग्रुपों विभक्त कर कार्य सौंपा जाएगा.इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सार्वजनिक हित के लिए संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना है.ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के सार्वजिक कार्य के लिए लोगों को प्रशासन या विभाग पर आश्रित न होना पड़े.
अभियान में भरमौर अस्पताल के चिकित्सक,सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग शरती शर्मा,भेड विकास विभाग के अधिकारियों सहित करीब सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी भाग लेंगे.