बद्दी/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश की स्टेट लेवल कबड्डी टीम के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। खेल प्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों ने सलेक्टर कमेटी पर सिफारिश के आधार पर खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का आरोप लगाया है, जिससे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया।
📢 चयन प्रक्रिया पर सवाल, अजय ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी
नालागढ़ हल्के में कबड्डी टीम के चयन के खिलाफ भारी संख्या में खेल प्रेमी सड़कों पर उतर आए और एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने सलेक्टर कमेटी और अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
कबड्डी प्रेमी निंदू ठाकुर ने कहा,
“इस टीम में 4-5 ऐसे खिलाड़ी चुने गए हैं, जिनका प्रदर्शन बेहद खराब है। जबकि, लगातार दो वर्षों से प्रदेश के विभिन्न टूर्नामेंटों में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। यह मेहनती खिलाड़ियों के साथ अन्याय है।”
⚖️ एसडीएम नालागढ़ को सौंपा ज्ञापन, टीम भंग करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इस स्टेट लेवल कबड्डी टीम को भंग कर नए सिरे से चयन किया जाए।
मुख्य मांगें:
✅ टीम के चयन में पारदर्शिता लाई जाए।
✅ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उचित मौका दिया जाए।
✅ सिफारशी खिलाड़ियों को हटाकर मेरिट के आधार पर चयन हो।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और खेल मंत्रालय ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया, तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।