हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में 16.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होंने खाताधारकों के खातों से उनकी सहमति के बिना लाखों रुपये निकाल लिए। मामले की शिकायत मिलने पर बैंक प्रबंधन ने जांच करवाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
बैंक मैनेजर पर आरोप, खाताधारकों को लगा लाखों का चूना
बैंक के मुख्य प्रबंधक कपिल मट्टा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, अमित कुमार नामक व्यक्ति 6 मई 2023 से 6 फरवरी 2024 तक PNB निरमंड का प्रबंधक रहा। इस दौरान खाताधारकों के खातों से अनधिकृत लेन-देन कर लाखों रुपये की हेराफेरी की गई।
पीड़ित खाताधारक छाया दत्त ने शिकायत में बताया कि उन्हें 58 लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण स्वीकृत हुआ था, लेकिन उन्होंने केवल 38 लाख रुपये की निकासी की। शेष 10 लाख रुपये उनके खाते से उनकी सहमति के बिना निकाल लिए गए।
इसी तरह, रतन दास नामक खाताधारक को 20 लाख रुपये का KCC ऋण मंजूर हुआ था, लेकिन उनके खाते से भी 6.70 लाख रुपये की अनधिकृत निकासी की गई।
बैंक की जांच में सामने आया घोटाला
बैंक ने जब इस मामले की जांच करवाई तो हरिंदर चौहान द्वारा तैयार रिपोर्ट में 16.70 लाख रुपये की गड़बड़ी की पुष्टि हुई। इसके बाद, मुख्य प्रबंधक ने पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपी और आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने कब्जे में लिए दस्तावेज, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बैंक जाकर पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी, खाताधारकों को रहना होगा सतर्क
बैंकिंग क्षेत्र में इस तरह की धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों को अपने बैंक खातों की नियमित निगरानी करनी चाहिए और किसी भी संदिग्ध लेन-देन की तुरंत सूचना बैंक को देनी चाहिए। साथ ही, बैंक प्रबंधन को भी अपने कर्मचारियों पर कड़ी नजर रखने और लेन-देन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जरूरत है।