एनएसएस के शिविर में शिक्षक बहा रहे पसीना.

चम्बा-: कड़ा शारीरिक प्रशिक्षण स्वयं सेवियों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए आवश्यक – प्यार सिंह चाढ़क.

रावमापा भरमौर में चल रही चार दिवसीय एनएसएस  कार्यशाला में कार्यक्रम अधिकारियों को दिए जा रहे कड़े शारीरिक प्रशिक्षण पर रावमापा के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि भरमौर में चल रही चार दिवसीय कार्यशाला में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी खूब पसीना बहा रहे हैं.सुबह छ: बजे से शाम नौ बजे तक कार्यक्रम अधिकारियों को शारीरिक अभ्यास के अलावा नये ऩये विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.उन्होंने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व विकास में योगदान देता है इसलिए स्वच्छ,स्वस्थ व नैतिक समाज के निर्माण के लिए इसमें युवाओं की भागीदारी बेहद आवश्यक है.शिविर में पैंतीस कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं तो चार मास्टर ट्रेनर उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं.इस अवसर पर उपस्थित मीना चाढ़क ने महिला सशक्तिकरण व भ्रूण हत्या जैसे गम्भीर विषय पर जानकारी प्रदान की तो मंडी डाइट के प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज ने टीम वर्क के लाभ पर जानकारी दी.इस अवसर पर मंडी के स्रोत व्यक्ति कृष्ण चंद ने कार्यशाला में भाग ले रहे कार्यक्रम अधिकारियों को परेड का प्रशिक्षण दिया.इस दौरान कार्यक्रम अधिकारियों अपने अपने क्षेत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रदेश के विभिन्न भागों की संस्कृति की झलक पेश की.

कल पांच जून को इस कार्यशाला का आखिरी दिन होगा.