राजधानी शिमला के तारादेवी-टूटू बाईपास पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शिमला नगर निगम का एक टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में टिप्पर चालक विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। विनोद, जो शिमला के कृष्णा नगर का निवासी था, नगर निगम शिमला में सैहब कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
150 मीटर गहराई में मिली गाड़ी और चालक का शव
सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने गाड़ी गिरने की तेज आवाज सुनी। आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और खाई में गिरे टिप्पर और उसमें सवार लोगों की तलाश शुरू की। हादसे में टिप्पर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जहां से चालक विनोद कुमार का शव बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बालूगंज पुलिस स्टेशन को हादसे की सूचना दी।
पुलिस और राहत टीम की कार्रवाई
बालूगंज पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जगह का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा टिप्पर के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। हालांकि, हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।