विधायक ने चौरासी मंदिर परिसर में लगाया झाड़ू .

विधायक ने चौरासी मंदिर परिसर में लगाया झाड़ू.भाजयूमो भरमौर ने आज मतदान बूथ पर सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया था. बूथ स्तर पर तो यह अभियान शुरू तो नहीं हो पाया लेकिन विधायक जिया लाल ने चौरासी मंदिर परिसर में झाड़ू लगा कर आज के लिए प्रायोजित किए इस अभियान को डूबने नहीं दिया.विधायक ने चौरासी मंदिर परिसर में स्थित अर्ध गंगा कुफरी के आसपास सफाई की जिस दौरान भाजपा के कार्य कर्ता व प्रतिनिधि भी उनके साथ रहे.