सुरजीत भरमौरी ने दिल्ली में दी विस के हालात की फीडबैक !

महिला सुरक्षा व महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश के युकां नेताओं का प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश युकां महासचिव सुरजीत भरमौरी के नेतृत्व में अखिल भारतीय राष्कांट्ग्रेरीयस कमेटी के सचिव जतिन्दर भगेल,हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रंजीत रंजन व कांग्रेस अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीन जावेद साथ एक बैठक की.बैठक में वर्ष 2019 में होने वाले लोस चुनावों में हिमाचल युकां के रोल पर चर्चा की गई.

सुरजीत भरमौरी ने बताया कि बैठक में भरमौर विस में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच चल रही खींच तान के बारे व पार्टी की स्थिति पर पूरी फीडबैक दी गई.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू से चर्चा कर कांग्रेस के मनोबल को ऊंचा रखने के उपायों पर बातचीत की जाएगी.उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने में काम देखने बाद देश के विभिन्न विधान सभाओं का भरमौर पांगी विस से तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो यहां कांग्रेस में लोकतांत्रिक प्रणाली की लगभग मृत्यु हो चुकी है.इस विस क्षेत्र में पार्टी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस क्षेत्र में पार्टी को संगठित करने पर कार्य कर रहे हैं.