भरमौर में दर्दनाक हादसा: स्कूल जाते समय खाई में गिरने से छात्रा की मौत

भरमौर, हिमाचल प्रदेश: शुक्रवार सुबह भरमौर में एक दिल दहला देने वाली घटना में सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा की कक्षा दसवीं की छात्रा की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 16 वर्षीय वर्षा देवी, ग्राम पंचायत बड़ग्रां के भद्रा गांव की निवासी, के रूप में हुई है। हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, वर्षा देवी शुक्रवार सुबह अन्य बच्चों के साथ स्कूल के लिए घर से निकली थी। बन्नी गांव के पास एक नाले के पास से गुजरते समय, उसे अचानक ठोकर लगी और वह ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना भरमौर को सूचित किया। पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त प्रयास से शव को खाई से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाया।

एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मृतका के परिवार को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

घटना के बाद गांव के लोगों ने खतरनाक रास्तों और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर चिंता जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के स्कूल जाने के लिए सुरक्षित रास्तों का प्रबंध होना चाहिए।