जिला के विभिन्न स्कूलों में दी जा रही आयरन व फॉलिक एसिड की साप्ताहिक खुराक पर मुख्य चिकित्सा युक्तिधर शर्मा ने रोक लगा दी है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला के सभी खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को सूचना जारी कर कहा है कि विभिन्न स्कूलों में आयरन व फॉलिक एसिड की खुराक के बाद बच्चों की तबीयत खराब होने की घटनाएं सामने आईं हैं.जिस कारण इन गोलियों को बच्चों को तब तक न खिलाया जाए जब तक स्वास्थ्य विभाग नए निर्देश जारी नहीं करता.
गौरतलब है कि जिला के कई स्कूलों में उक्त खुराक देने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी जिन्हें वहां के नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाना पड़ा था.विभाग अब इन आयरन व फॉलिक एसिड की गोलियों के सैम्पल लैब में टैस्ट करवाकर इसकी विश्वसनीयता परखना चाहता है.अगर यह गोलियां टैस्ट में फेल हो गईं तो यह विभाग के लिए बहुत बड़ी चूक का मामला बन सकता है