जिला चंबा के तहसील भरमौर के अंतर्गत आने वाले लाहल गांव में बिजली की समस्या ने गांववासियों को गंभीर समस्याओं में डाल दिया है। इस संदर्भ में ग्रामीण उत्तम चंद ने विद्युत विभाग के अभियंता को एक पत्र लिखकर अपनी व्यथा व्यक्त की है।
पत्र में उत्तम चंद ने लिखा है कि उनका गांव लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहा है। आधुनिक युग में जहां बिजली बुनियादी आवश्यकता है, वहां लाहल गांव में बिजली की अनुपलब्धता ने उन्हें परेशान कर रखा है। उत्तम चंद ने बताया कि वे अस्थमा के मरीज हैं और उनके लिए नियमित विद्युत आपूर्ति बेहद आवश्यक है, क्योंकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति के कारण उन्हें ऑक्सीजन मशीन का उपयोग करना पड़ता है।
पत्र में उत्तम चंद ने लिखा, “बिजली की समस्या के कारण मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्थमा के मरीज होने के कारण मुझे अपनी मशीन चलाने के लिए निरंतर बिजली की जरूरत होती है। बिजली नहीं होने के कारण मुझे भरमौर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। भरमौर अस्पताल वालों ने भी मुझे चम्बा रेफर कर दिया। चम्बा अस्पताल वाले मुझे डिस्चार्ज कर घर भेज रहे हैं लेकिन बिना बिजली के मैं अपने घर में रहकर ठीक नहीं हो सकता।”
उत्तम चंद ने इस पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए अधिकारियों से अनुरोध किया है कि लाहल गांव में बिजली की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा, “इस आधुनिक युग में मेरा परिवार और मैं बिजली के बिना नहीं रह सकते। हमारी मशीनें और जीवन बिजली पर निर्भर हैं। अतः मेरी आपसे अनुरोध है कि लाहल गांव में बिजली की समस्या का निराकरण करने की कृपा करें ताकि मेरी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सके और मैं अपनी बची हुई जिंदगी जी सकूँ।”
यह पत्र दिनांक 22 मई, 2024 को लिखा गया है, जिसमें उत्तम चंद ने अपनी गंभीर स्थिति का विवरण देते हुए विद्युत विभाग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उत्तम चंद के इस पत्र के माध्यम से लाहल गांव कि नहीं बल्कि कई अन्य गाँवो की गंभीर समस्या भी उजागर होती है जहाँ आजकल बिजली की सप्लाई प्रभावित है। उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेंगे ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।