रोजाना24,चम्बा भरमौर, 7 मई : भरमौर उपमंडल मुख्यालय में जिस समय परियोजना सलाहकार समिति की परिचयात्मक बैठक आरम्भ हुई ठीक उससे कुछ समय पहले उपमंडल के रावमापा लामू के छात्र-छात्राओं ने लम्बे समय से अध्यापकों खाली पदों के विरोध में सड़क पर धरना दे दिया । मामले की सूचना बैठक के स्थानीय विधायक डॉ जनक राज तक पहुंची तो विधायक ने प्रशासन को तुरंत समस्या समाधान के लिए निर्देस दिए। बैठक के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई जिसके उपरांत इस स्कूल में तीन अध्यापकों की तैनाती के आदेश किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू के विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारु रूप से चलाने के लिए तीन और शिक्षकों की तैनाती की गई है । उन्होंने बताया कि पिछले कल शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू के बच्चों ने गेट के पास अध्यापकों की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
स्थिति का जायजा लेने के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा गया उन्होंने वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया और विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने का आश्वासन देकर कक्षा स्थल के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए तुरंत ही 3 और शिक्षकों की तैनाती की गई है।
अध्यापकों की तैनाती के बाद अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा सुरक्षा के लिए उठाए प्रभावी कदम के लिए विधायक डॉ जनक राज का आभार व्यक्त किया है।