दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत दिया जा रहा मुफ्त प्रशिक्षण,निपुण होने पर अभ्यार्थी को दिया जाएगा नौकरी का अवसर – क्षेत्रीय समन्वयक

रोजाना24, चम्बा 07 जनवरी : विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत सियूंर में पंचायत स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत उपप्रधान व पंचायत सचिव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया ।

 क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभिन्न पंचायतों में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है जिसकी पात्रता के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र धारक को मनरेगा में कार्य किया गया होना जॉब कार्ड आवश्यक है या विकासखंड में बने स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिलाओं के बच्चों के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है । निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा  18 से 35 वर्ष है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । उन्होंने बताया की खंड स्तर पर बेरोजगार युवाओं का कौशल पणजी में पंजीकृत किया जाएगा जिसमें कोई भी युवक या युवती अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 प्रशिक्षण के उपरांत कार्य में निपुण होने पर अभ्यर्थी को नौकरी का अवसर दिया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण की अवधि में किसी प्रकार का कोई खर्च उक्त प्रशिक्षणार्थी को नहीं करना होगा जिसमें प्रशिक्षण से लेकर खाना रहना संस्थान की ओर से मुफ्त सुविधा प्रदान की जाएगी । सरकार की ओर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में न केवल निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि शत-प्रतिशत रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड मेंबर और सिलाई अध्यापिका भी बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *