रोजाना24, चम्बा, 16 दिसम्बर : आज दिनांक 16 दिसम्बर 2022 को स्नो वैली छतराड़ी वारियर्स द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रेही की उन चार छात्राओं को सम्मानित किया गया जिनका चयन राष्ट्रीय स्तरीय की शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिसमें काजल, पायल अंडर 19 और स्नेहा अंडर 14 में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी । वर्षा ने हाल ही में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था।
संगठन के संस्थापक अविनाश गोगु शर्मा, व सहसाचिव सौरभ शर्मा व सदस्य अंकज राणा ने इस अवसर पर शतरंज की खिलाड़िनों को सम्मानित करते हुए कहा चम्बा जैसे पिछड़े जिला की लड़कियां राष्ट्रीय तक प्र्तियोगिताओं में भाग ले रही हैं, ये हमारे लिए बहुत गर्व की विषय है ।
अविनाश शर्मा ने कहा की ये हमारे क्षेत्र सहित पूरे जिला के लिए गर्व की बात है की हमारे गाँव की बेटियाँ आज राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधित्व करेंगी व हमारे स्कूल व जिले का नाम रोशन करेंगी । उन्होंने सभी बच्चों को कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता में भी भाग अवश्य लीजिये क्योंकि इस से हमारा सम्पूर्ण विकास होता है और हम बौद्धिक व शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने बच्चों को मेहनत करने का संदेश दिया व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।