स्कूल से अनुपस्थित अध्यापक पर लटकी निलम्बन की तलवार, उपशिक्षा निदेशक लेंगे फैसला !

रोजाना24,चम्बा 02 दिसम्बर : गत दिवस भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ग्राम के राप्रापा कुठार का अध्यापक स्कूल से अनुपस्थित रहा और बच्चे बरामदे पर बैठकर इंतजार करते रहे।

अभिभावकों द्वारा मामले की शिकायत करने पर खंड शिक्षा अधिकारी भरमौर ने तीन अध्यापकों की समिति गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे । जिस पर इस जांच समिति ने आज कुठार स्कूल में पहुंच आरोपित अध्यापक, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों, स्कूली बच्चों व पंचायत सदस्यों के ब्यान दर्ज किए ।

प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित अध्यापक ने अपने ब्यान में कहा है कि स्कूल जाने से पूर्व उन्हें दौरा पड़ गया था जिस कारण वह समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाया । जबकि उस स्कूल के बच्चों, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों व पंचायत सदस्यों ने ब्यान दर्ज करवाते हुए कहा कि उक्त अध्यापक इससे पूर्व भी स्कूल से अनुपस्थित रहता था ।

अध्यापक द्वारा अपना स्वास्थ्य ठीक ने होने की बात कहने के बावजूद न तो आरोपित अध्यापक ने अस्पताल में जांच करवाना आवश्यक समझा व न ही विभाग ने उनका चिकित्सीय परीक्षण करवाया जिससे कि सिद्ध हो पाता कि आरोपित अध्यापक को कुछ स्वास्थ्य समस्या थी।

गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश वाले इस स्कूल में भी कक्षा तीन व पांच की एस ए-2 की परीक्षाएं चल रही हैं। चूंकि गत दिवस इन दोनों कक्षाओं का अवकाश था और अन्य कक्षाओं की सामान्य कक्षाएं जारी रहनी थी। लेकि अध्यापक के अनुपस्थित रहने के कारण बच्चों को भी घर लौटना पड़ा था।

खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सतपाल भारद्वाज ने कहा कि उक्त स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले अध्यापक की जांच रिपोर्ट समिति ने सौंप दी है।जिसे उप शिक्षा निदेशालय चम्बा भेजा जा रहा है। रिपोर्ट पर आगामी कार्यवाही प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक चम्बा द्वारा  की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त स्कूल में बड़ग्रां स्कूल से अन्य अध्यापक को कुठार स्कूल में प्रतिन्युक्त किया गया है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले अध्यापक को विभागीय जांच पूरी होने तक  निलम्बित किया जा सकता है।