रोजाना24, चम्बा 01 दिसम्बर : स्कूल में लटका रहा ताला, अध्यापक शराब पीकर मस्त ! चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्राम के राजकीय प्राथमिक स्कूल कुठार में आज दिन भर ताला लटका रहा। बच्चे स्कूल के बरामदे पर बैठ कर गुरूजी के आने का इंतजार करते रहे लेकिन गुरूजी नहीं आए। स्थानीय लोगों ने जब स्कूल में किसी अध्यापक को नहीं पाया तो उन्होंने स्कूल पहुंच कर सारी स्थिति को मोबाईल कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया व खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भरमौर को इस संदर्भ में सूचित कर दिया।
लोगों ने जब स्कूली बच्चों से अध्यापक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मास्टर जी अक्सर शराब पीकर आते हैं, आज भी शराब पीने गए हैं और ग्यारह बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे हैं। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष कंचन राम ने कहा कि इस स्कूल का अध्यापक अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहता है। कई बार वह शराब पीकर स्कूल आता है । बच्चों का भविष्य अंधकारमयी हो रहा है । उन्होंने सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल में किसी अन्य अध्यापक को भेजने की मांग की है।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने कहा कि समस्या केवल एक अध्यापक के स्कूल से नदारद रहने से ही नहीं अपितु जिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर स्कूल को समय पर खोलने व स्कूल परिसर मे साफ सफाई की जिम्मेदारी थी वह भी स्कूल को समय पर खोलने व परिसर में साफ सफाई करने नहीं पहुंचा।
इस मामले में खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भरमौर सतपाल भारद्वाज ने कहा कि कुठार स्कूल के अध्यापक दर्शन सिंह के स्कूल से अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली है जिसपर अध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत तीन अध्यापकों की जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोष सिद्ध होने पर उक्त अध्यपक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी निश्चित है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र के अन्य स्कूलों से भी अध्यापकों के नदारद रहने की सूचनाएं सार्वजनिक होती रहती हैं लेकिन विभाग अध्यापकों की गलतियों पर पर्दा डालकर अब तक उन्हें बचाता रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग व सरकार से सुरक्षा आश्रय मिलने के कारण ही ऐसे अध्यापकों के हौसले बुलंद है और वे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। और उनके विरुद्ध कार्रवाई न होने पर लोगों का व्यवस्था से विश्वास उठ रहा है।