आशा वर्कर के पद भरे जा रहे तो आंगनवाड़ी के क्यों नहीं ?

रोजाना24,चम्बा 08 अक्तूबर : भरमौर विकास खंड में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 30 पद रिक्त पड़े हैं लेकिन इन्हें भरा नहीं जा रहा जिस कारण लोगों में सरकार के प्रति रोष है।

बाल विकास परियोजना भरमौर के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में 12 पद कार्यकर्ताओं व 18 पद सहायिकाओं के रिक्त हैं जिस कारण कुछ नौनिहालों व धात्री को सरकार द्वारा जारी पोषाहार नहीं मिल पा रहा व कई नौनिहालों को अपने हिस्से का पोषाहार व शिक्षा पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आंगनवाड़ी के रिक्त पदों को न भरने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग बार बार साक्षात्कार के लिए तारीक जारी करता है फिर बिना किसी कारण बताए साक्षात्कार रद्द कर देता है। लोगों का कहना है कि गत 06 व 07 अक्तूबर को स्वास्थ्य विभाग के भरमौर व मैहला खंडों के अंतर्गत आशा वर्कर पदों के लिए साक्षात्कार हो गए हैं लेकिन आंगनवाड़ी के खाली पदों को भरने के लिए 03 अगस्त को रद्द हुए साक्षात्कार अभी तक बहाल नहीं हो रहे । उन्होंने मांग की है कि आंगवाड़ी के खाली पदों के लिए स्थगित साक्षात्कार चुनाव से पूर्व करवाए जाएं।

इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष दियोलिया का कहना है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान ड्यूटी के कारण अगस्त माह में साक्षात्कार स्थगित करना पड़ा।   उन्होंने कहा कि अब यह साक्षात्कार विस चुनावों के बाद करवाए जा सकते हैं।