रोजाना24, चम्बा 15 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर हड़सर के बीच स्थित प्रंघाला नाला में भू स्खलन के कारण तीन दिन तक सड़क मार्ग अवरुद्ध रहने के उपरांत लोनिवि ने आज दोपहर बाद छोटे वाहन की आवाजाही के लिए खोल दिया था परन्तु सायंकाल में हुई वर्षा के कारण उक्त स्थान पर सड़क मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण एक बार फिर से यातायात के लिए बंद हो गया है।
देर शाम इस बाधित सड़क के पार करते दो यात्री पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो गए । घायलों का नागरिक अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है । घायलों में एक कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर के उमबर गांव का कुलदीप कुमार पुत्र शुभकरण आयु 32 वर्ष व पंजाब के नवांशहर के गुजरपुर निवासी रमेश कुमार पुत्र विपिन आयु 31 वर्षीय शामिल है। खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति को सिर व दूसरे को टांग में चोट आई है। दोनों का उपचार जारी है।
उधर लोनिवि सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने कहा कि वर्षा के कारण प्रंघाला नाला के बाधित स्थल पर शूटिंग स्टोन के जोखिम के कारण मशीनरी को रोक कर कारक्य बंद करवा दिया गया है व सायं छः बजे के बाद सड़क मार्ग पर यातायात बंद करवा दिया है।कल सुबह सात बजे के बाद फिर से सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोलने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा।
बहरहाल तीन दिन बाद यातायात के लिए खुला प्रघाला नाला में सड़क मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है जिसपर लोनिवि द्वारा मौसम की परिस्थिति को देखते हुए कल फिर कार्य किया जाएगा।