तरंगड़ी बही,कुगती के चार युवकों सहित भेड़ पालक भी फंसा !

रोजाना24, चम्बा 29 जुलाई : बीते तीन दिनो से भरमौर क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण जगह जगह भूस्खलन के कारण नुकसान होने की सूचनाएं मिलना आरम्भ हो गई हैं। आज सुबह भरमौर उपमंडल के छोर पर बसी ग्राम पंचायत कुगती से सूचना प्राप्त हुई है कि कुगती से लाहौल को जोड़ने वाले डुग्गी नाला पर बनी तरंगड़ी नाले में आए उफान के कारण बह गई है। तरंगड़ी बह जाने के कारण नाला पार कर लाहौल दर्रे की ओर गए कुगती गांव के चार युवक व एक राशन लेने के लिए कुगती गांव की ओर जा रहा मलकौता गांव का भेड़ पालक नाले के दूसरी ओर फंस कर रह गए हैं।

कुगती के कार्तिक मंदिर पुजारी के अनुसार 27 जुलाई को बही इस तरंगड़ी के दूसरी ओर स्थानीय युवकों मोहित, अश्वनी,करतार, भारत व भेड़पालक तो फंसे ही हैं लाहौल की ओर से मणिमहेश यात्रा के लिए निकला यात्रियों का बड़ा जत्था आज इसी स्थान पर पहुंचने वाला है। अगर नाले पर जल्द तरंगड़ी न बनाई गई तो यहां फंसे लोगों के भूखे व ठंड से मरने की नौबत आ सकती है।

उक्त स्थान कुगती गांव से लाहौल की ओर करीब आठ किमी की दूरी पर स्थित है। डुग्गी नाले में दर्रों की पिघलती वर्फ का पानी बहता है। बरसात में पहाड़ों पर अचानक व भारी वर्षा के कारण नाले का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है। इससे पूर्व भी कई बार यह तरंगड़ी बह चुकी है।