महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है महिला आयोग – डॉ डेजी ठाकुर

रोजाना24, चम्बा (भरमौर) 8 जूनहिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में  डॉ. डेजी ठाकुर  की अध्यक्षता में आज उपमंडल भरमौर के तहत हेलीपैड में एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि  आयोग महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है । महिलाओं को समाज का आधार स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि  परिवार की उन्नति और तरक्की में सशक्त महिला की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण रहती है ।

शक्ति बटन एप की जानकारी देते हुए डॉ. डेजी  ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए इस ऐप को शुरू किया  गया है । उन्होंने महिला सुरक्षा एवं घरेलू हिंसा और महिलाओं के अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की ।

जागरूकता शिविर में महिला की गोद भराई की रसम को पूरा करते हुए डॉ. डेजी ठाकुर ने गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों में  पुर्ण पोष्टिक आहार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि  विशेषकर  बच्चों के  शारीरिक और मानसिक विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों का संबंधित विभागों तय सीमा के भीतर पालन सुनिश्चित बनाया जाए ।

कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को खासकर मासिक धर्म के बारे में भी जागरूक किया गया । उन्हें  व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित  जानकारी भी प्रदान की गई ।

अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहारा योजना  ,मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना ,मुख्यमंत्री  गृहिणी सुविधा योजना ,मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से भी रूबरू करवाया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण ,  महिलाओं के कल्याण से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न  योजनाओं से अवगत करवाया तथा उनका लाभ लेने की बात की गई । विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक किया । इस दौरान  महिलाओं को सेल्फ डिफेंस, गुड़िया हेल्पलाइन ,चाइल्ड , वुमन हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान की जानकारी भी प्रदान की गई ।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु , एस एम एस  कृषि करतार डोगरा, तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया सहित  क्षेत्र  के विभिन्न महिला मंडल , सेल्फ हेल्प ग्रुप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।