रोजाना24, चम्बा 31 मई : विकास खंड भरमौर की सभी 31 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवकों और वार्ड सदस्यों के लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर मोबाइल ऐप पर प्रशिक्षण शिविर रखा गया । आज दिनांक 31 मई 2022 को इस विकास खंड मुख्यालय के आसपास की 17 पंचायतो के ग्राम सेवकों व वार्ड सदस्यों के लिए लघु सचिवालय भरमौर में शिविर का आयोजन किया गया । जबकि शेष 14 पंचायतो के लिए ग्राम पंचायत होली में यह प्रशिक्षण शिविर रखा गया। जिसमें सभी पंचायत वार्ड सदस्यों ने भाग लिया ।
इस प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग के बारे में बताया गया। इस मोबाइल एप के लिए सभी पंचायती राज कर्मियों व सदस्यों का पंजीकरण किया गया । इस मोबाइल एप को किस तरह से प्रयोग करना है का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में वार्ड सदस्यों द्वारा मांग उठायी गई कि अगर वार्ड सदस्यों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन प्रदान किए जाते हैं तभी ये कार्य सुगमता से किया जा सकेगा । उन्होंने सरकार से मांग की कि वार्ड सदस्यों को एंड्राइड मोबाइल प्रदान करने किए जाएं।
। ग्राम पंचायत होली में रखे गए प्रशिक्षण शिविर में अधिकतर वार्ड सदस्यों ने इंटरनेट सिग्नल न होने और उनके पास एंड्राइड मोबाइल न होने की बात रखी । वार्ड सदस्यों ने कहा कि बिन मोबाईल वे नेशनल मॉनिटरिंग सिस्टम मोबाइल ऐप को केसे चला पाएंगे । इस पर खंड विकास अधिकारी भरमौर ने उनकी इस समस्या को उच्चाधिकारियो के पास रखने और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वार्ड सदस्यों के समक्ष आ रही अन्य समस्याओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई । इस प्रशिक्षण शिविर में मनरेगा , स्वच्छ भारत मिशन 14वें और 15वें वित्तायोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई । ये प्रशिक्षण शविर विकास खंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार के द्वारा दिया गया जिसमें जी0 आई0 एस0 एक्सपर्ट सूर्या के अलावा विजय कुमार, पवन, महासा राम ग्राम रोजगार सेवक विशेष रूप से उपस्थित रहे ।