रोजाना24, चम्बा 23 अप्रैल : आज विकास खंड भरमौर के सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों सभी पंचायत सचिवों , तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में पंचायत सचिवों को उनकी पंचायतों के पंद्रहवे वित्तायोग के अंतर्गत सभी भुगतान डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) के माध्यम से करने के निर्देश दिए। जिन पंचायतों को पंद्रहवे वित्तायोग के अंतर्गत डिजिटल सिग्नेचर के माध्य्म से करने में कोई समस्या आ रही है उनको अपनी समस्या लिखित रूप में खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए ।
ई-ग्राम स्वराज की वेबसाइट को चलाने हेतु इंटरनेट की अच्छी गति का होना आवश्यक है लेकिन जियो या एयरटेल के नेटवर्क से इसमें सही से काम नहीं हो पा रहा है । कुछ पंचायत सचिवों को पंद्रहवे वित्तायोग के अंर्तगत डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से भुगतान करने में कुछ समस्या आ रही है इसके लिए यह फैसला लिया गया है कि पंचायतों के बनाये गए क्लस्टर सोमवार से प्रतिदिन 7 से 8 पंचायतो के सचिव विकास खंड भरमौर में अपने लैपटॉप और अपने डिजिटल सिग्नेचर लेकर आएंगे और खंड कार्यालय में बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड का प्रयोग कर के इस कार्य को सीखते हुए इस कार्य को पूर्ण करेंगे । इस कार्य में उन पंचायतों के सचिवो को सिखाने हेतु बुलाया गया है जो पहले से ही 15वें वित्तायोग के अंतर्गत डीएससी के माध्यम से भुगतान कर चुके हैं ।
विकास खंड भरमौर में डीएससी के माध्यम से अभी तक लगभग 30 लाख रुपए का खर्चा हुआ है इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए गए और जिन पंचायतों न अभी तक यह राशि खर्च नहीं की है उनको 30 अप्रैल 2022 तक डीएससी के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिए गए ।
इसके इलावा ग्राम रोजगार सेवकों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के अन्तर्गत किये जा रहे ओडीएफ प्लस सर्वे जो कि मोबाइल एप्प के माध्यम से किया जा रहा है इस सर्वे के अंतर्गत पंचायतों में स्थित सभी स्कूल भवनों, आंगनवाड़ी भवनों और पंचायत घरों की जियो टैगिंग एसबीएम 2.0 मोबाइल एप्प के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए । जिन ग्राम रोजगार सेवकों के मोबाइल एप्प में कुछ गांव आबंटित नहीं हुए हैं और जियो टैगिंग करने हेतु उनका आबंटन करवाने और लंबित गांवों में स्थित भवनों की जियो टैगिंग जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए ।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मुख्यमंत्री आवास योजना , मनरेगा , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई । इस बैठक में पंचायत निरीक्षक दीपक कुमार , पंचायत उप निरीक्षक प्रभाकर बोहरा , कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार इत्यादि मौजूद रहे।