जेएनवी पेखूबेला की स्कूल प्रबन्धन समिति की बैठक में दिये निर्देश,अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाई जाए: डीसी

रोजाना24, ऊना, 24 मार्च : जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में आज विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। इस अवसर पर उपायुक्त ने भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित स्किल हब का भी लोकार्पण किया। 

 उपायुक्त ने 10वीं व 12वीं कक्षा के शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल स्तर से ही करवाई जाए। उन्होंने पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया तथा सामान्य ज्ञान से लेकर अन्य विषयों पर आधारित प्रतियोगिताआंे की तैयारी के लिए पुस्तकों को पुस्तकालय में शामिल करने के निर्देश दिये। इसके अलावा अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। 

इस अवसर पर डीसी ने स्किल हब के प्रशिक्षु छात्रों से भी इंट्रैक्शन किया तथा इस सम्बन्ध में प्रशिक्षुओं के साथ उनके अनुभव सांझे किये और अपनी ओर से भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

बैठक में विद्यालय के लिए स्मार्ट टीवी तथा दो सोलर गीज़र खरीदने की भी अनुमति प्रदान की। जबकि विद्यालय परिसर के साथ लगते नाली के निर्माण कार्य को आगामी मानसून आने से पूर्व पूरा करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। 

बैठक में उपनिदेशक प्रारंभिक व उच्च शिक्षा, स्थानीय स्कूल प्रिंसीपल अनुपा ठाकुर, डिग्री कालेज ऊना की प्रो. बिन्नी ओहरी, स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्य तथा अभिभावकों ने भाग लिया।