महिला दिवस पर मिले ‘हैप्पी आवर्ज़’ को महिला प्रशिक्षुओं ने कुछ इस प्रकार जीया

रोजाना24, चम्बा 08 मार्च : आज विश्व भर मेंं अंतरराष्ट्रीय मपिला दिवस मनाया गया । देश में महिलाओं को हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गये । इसी कड़ी में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  चम्बा में भी  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस  मनाया गया ।

इस अवसर पर आई ०टी ०आई  चम्बा सभागार में  200 महिला प्रशिक्षु , स्टाफ , एच पी के वी एन महिला प्रशिक्षुओं व युवा  प्रोफेशनल तनु भाटिया ने भाग लिया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण संबधी विषयों पोस्टर मेकिंग , गायन, भाषण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य विपन शर्मा ने सभी महिला प्रशिक्षुओं व स्टाफ को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस  की शुभकामनाएं देते हुए कहा  कि  इस संस्थान में ,समाज में  देश , दुनिया  और हमारे जीवन में महिलाओं का  योगदान  पुरुषों से अधिक व महत्वपूर्ण रहा है । महिलाओं के सशक्त होने में उनकी शिक्षा, विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित होने का महत्वपूर्ण योगदान देता है। उच्च शिक्षा से महिलाएं प्रभावशाली पदों पर पर आसीन होकर देश की व्यवस्था सम्भाल रही है तो सामान्य शिक्षा के बाद स्वावलम्बी जीवन के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त हजारों महिलाओं ने आत्मनिर्भर बन कर परिवार को सशक्त बनाया है।

इस उपलक्ष  पर संस्थान कि सभी महिला प्रशिक्षुओं व स्टाफ को दोपुहर बाद 3  बजे से 5 बजे तक ” हैप्पी आवर्स ” दिए गए जिसमे सभी लड़कियों व महिला स्टाफ ने नृत्य व गीत संगीत के साथ इन दो घंटों को खुलकर जीया।