काम, जिन्हें नाम पट्टिका की नहीं पड़ी आवश्यकता, मंत्री ने भी दिया प्रशंसा पत्र।

रोजाना24, चम्बा 26 जनवरी : काम,जिन्हें नाम पट्टिका की नहीं पड़ी आवश्यकता,मंत्री ने भी दिया प्रशंसा पत्र।
सरकारी तंत्र द्वारा किए गए काम लोगों के सामने दो माध्यमों से आते हैं एक वो कार्य जो मानकों के अनुरूप न होने के बावजूद नेता लोग अपनी नाम पट्टिका लगवाकर दिखाए जाते हैं व दूसरे वे जो लोगों का ध्यान स्वयं अपनी ओर खींच लेते हैं ।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा के कार्य भी इस दूसरी श्रेणी में आते हैं
जनजातीय क्षेत्र भरमौर से सम्बंध रखने वाले विपिन शर्मा द्वारा किए गए कार्यों के लिए आज गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री विरेंद्र कंवर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इं.विपिन शर्मा को यह सम्मान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के अंतर्गत आईटीआई छतराड़ी के ढांचागत निर्माण के लिए आवश्यक छ: बीघा भूमिदान करवाना, युवाओं को कौशल विकास,रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान करवाना, कोविड के दौरान ऑक्सीजन प्लांट के त्वरित संचालन व मेंटेनेंस के लिए आईटीआई संस्थान से 21स्दस्यों टीम तैयार करना व समाचार पत्र पत्रिकाओं के लिए स्तम्भ लेखन के लिए प्रदान किया गया ।
इं.विपिन शर्मा को मिला यह सम्मान अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक हो सकता है ।