विद्यार्थियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन की जानकारी होना आवश्यक – बीआरसी

रोजाना24,चम्बा 29 जुलाई : शिक्षा खंड गरोला के अंतर्गत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सम्बंधी चार दिवसीय ऑनलाइन  स्कूल हेल्थ एंबेसडर प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया ।

जिला परियोजना अधिकारी राजेश कुमार व जिला  समन्वयक डा० कविता बिजलवान की देखरेख में आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षा खंड गरोला के सभी माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों से दो-दो शिक्षकों समेत कुल 38 शिक्षकों को स्कूल हैल्थ एम्बेसडर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

कार्यशाला के दौरान शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने  बतौर स्त्रोत व्यक्ति प्रशिक्षण दिया। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को सेहत व स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न विषय  जैसे  किशोरावस्था में शारीरिक व मानसिक परिवर्तन, लैंगिक भेदभाव, एचआईवी, एड्स तथा विभिन्न गुप्त रोग, इंटरनेट व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सुरक्षित उपयोग, आपसी संबंध , स्वच्छता के साथ साथ मादक पदार्थों का उपयोग , छात्राओं को होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बीआरसीसी सुशील कुमार ने बताया कि प्रशिक्षित अध्यापक आगे चलकर विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को जानकारी देकर मैसेंजर के रूप में तैयार करके इस कार्यक्रम को गांव स्तर पर लागू करने में योगदान देंगे।

कार्यशाला में डा० चारु वैद्य, डा ० नीलम, डा ० मनीषा , डा ० गौरव ने स्रोत व्यक्ति के तौर पर शामिल हो कर उपरोक्त विषयों पर शिक्षकों का ज्ञानवर्धन किया।

कार्यशाला के अंतिम सत्र में उप उच्चशिक्षा निदेशक श्री प्यार सिंह चाडक बतौर मुख्यातिथि शामिल हुऐ उन्होंने सभी शिक्षकों से आहवान किया कि इस कार्यक्रम की गंभीरता को समझते हुए इसे स्कूल स्तर पर लागू करने में अपना योगदान दें । अंत मे बीआरसीसी सुशील कुमार द्वारा माननीय उप शिक्षा निदेशक,जिला परियोजना अधिकारी , समन्वयक डा० कविता बिजलवान सहित समस्त स्रोत व्यक्तियों तथा प्रतिभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।