साईलैंसर बदलकर पट-पट का शोर मचाने वाले 62 बाईकरों का हुआ चालान,शेष का तलाश अभियान

रोजाना24,चम्बा 9 जुलाई :  जिला यातायात पुलिस चम्बा व थाना सदर द्वारा चम्बा जिला में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले चालकों के खिलाफ एक विशेष अभियान दिनांक 16 जून 2021 से शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत ऐसे सभी प्रकार के रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिलों के चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है व उनके चालान किए जा रहे हैं । 

गौरतलब है कि अक्सर कई बिगड़ैल चालक मोडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट मोटरसाइकिल लेकर शहर की सड़कों पर तेज आवाज करते हुए निकलते हैं जिससे ना केवल ध्वनि प्रदूषण फैलता है बल्कि आम जनता व राहगीरों को भी बेवजह शोर से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । अभी तक इस कड़ी में ट्रैफिक पुलिस चम्बा  द्वारा दिनांक 16-06-2021 से लेकर 09-07-2021 तक ऐसे 62 चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया है जिसमें से 36 चलानों को पुलिस द्वारा कंपाउंड करके इसमें तहत 38500/- रु की जुर्माना राशि वसूल की है व 26  चालान अदालत में भेजे गए हैं । 

जिला चम्बा पुलिस सभी से आग्रह करती है कि अपने बुलेट मोटरसाइकिल में ओरिजिनल साइलेंसर का ही इस्तेमाल करें ताकि शहर में ध्वनि प्रदूषण होने से किसी को कोई परेशानी ना हो । ऐसा करना मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190(2) में दंडनीय है जिसमें दोषी को 3 माह की कैद व ₹10000/- तक का  भी जुर्माना हो सकता है व चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है ।