प्राकृतिक आपदा से पीड़ित की मदद के लिए टीम वैली लेच ने बढ़ाए हाथ

रोजाना24,चम्बा,12 जून : जन जन से समाज बनता है जब समाज के किसी सदस्य पर विपत्ति आती है तो समाज के अन्य सदस्यों का दायित्व है कि वे विपत्ति में घिरे अपने साथी की सहायता करें । क्योंकि विपत्ति का शिकार कोई भी,कहीं भी हो सकता है ।

दो दिन पूर्व ही भरमौर विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लेच पंचायत में बादल फटने से सिंधुआ गांव में एक घर पानी के तेज प्रवाह की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया । घटना के वक्त गुरदेव सिंह व उनका बेटा घर को गिरने से बचाने का पूरा प्रयास कर रहे थे इस प्रक्रिया में गुरदेव सिंह का बेटा भी घायल हो गया । क्योंकि पहाड़ों से बहता पानी अपने साथ चट्टाने व मिट्टी भी बहा से जाता है ।इस घटना में गुरदेव सिंह का घर व खलिहान भी मलबे से भर गया ।घर में रखा राशन व कपड़े तक कीचड़ से खराब हो गए ।

सरकार के नुमाइंदे भी आये और कागज पर कुछ लिखकर चले गए लेकिन गुरदेव सिंह के परिवार पर टूटे संकट का हल न हुआ ।

ऐसे में इस पंचायत के युवकों के गैर सरकारी संगठन ‘टीम वैली लेच’ के सदस्यों ने आज नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए गुरदेव के परिवार के लिए कुछ राशन पहुंचाकर मदद के हाथ बढ़ाए । संगठन के अध्यक्ष विवेक ठाकुर सहित सनी ठाकुर,अमित ठाकुर,अभिषेक,रोहित ठाकुर,बादल ठाकुर ने गुरदेव के आवास में फैले मलबे को हटाने के लिए श्रमदान भी किया । उन्होंने गुरदेव सिंह के घर व खलिहान में भरे मलबे को हटाने के लिए घंटों मेहनत की ।

विवेक ठाकुर ने कहा कि गुरदेव का परिवार निर्धन है अपने घर की मुरम्मत के लिए लाखों रुपये की व्यवस्था नहीं कर सकते । ऐसे में हम सबको अपनी क्षमता के अनुसार उनकी सहायता करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि वे इस परिवार की सहायता के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे । टीम वैली लेच के इस कदम पर  सिंधुआ गांव के लोगों ने आभार जताया है ।