रोजाना24,चम्बा 8 जून : भरमौर उपमंडल की विभिन्न विद्युत परियोजनाएं स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की शेष देय धनराशि को 30 सितम्बर तक समय रहते जमा करवाएं | ताकि इस धनराशि का परियोजना प्रभावित पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाया जा सके |
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( लाडा )की वर्चुअल माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विद्युत परियोजना प्रबंधन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना प्रभावित पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके लोकहित में बड़े विकासात्मक निर्माण कार्य की रूपरेखा तय करने में अहम भूमिका का निर्वहन बखूबी से करें | विशेष रूप से कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भरमौर उपमंडल व गैर जनजातीय क्षेत्र की परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विशेष कार्य योजना पर बल दे |
उपायुक्त ने वर्चुअल बैठक से जुड़े परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायत प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में कोविड-19 से संबंधित चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अस्पताल, स्कूलों के भवन, संपर्क मार्गों का निर्माण व अन्य ढांचागत कार्यों की स्कीमों को ही पंचायत के प्रस्तावों में सलंगन कर प्रस्तुत करें |
बैठक में विशेष रूप से मौजूद भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि पंचायतों में आम लोकहित के विकास कार्यों को जनजातीय उपयोजना के तहत आवंटित धनराशि से भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है | लिहाजा बड़े विकास कार्यों के शेल्फ व दीर्घकालीन योजनाओं के प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि जमीनी स्तर पर लोक हित से जुड़े कार्यों से लोगों को लाभान्वित किया जा सके | बैठक में सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत करवाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया | उपायुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करें और विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए | बैठक में विद्युत परियोजनाओं से संबंधित ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों से संबंधित शेल्फ भी उपायुक्त द्वारा अनुमोदित किए गए | बैठक में एनएचपीसी चमेरा दो व तीन के महाप्रबंधक एसके संधू, जेएसडब्ल्यू के प्रबंधक संजीव महाजन, जीएमआर प्रबंधक नरेंद्र महाजन तथा वर्चुअल माध्यम से जुड़े बजोली होली पावर प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक एसपी बंसल ने भी सीएसआर के तहत करवाए जा रहे कार्यों की बैठक में जानकारी दी | बैठक में सहायक आयुक्त उपायुक्त रामप्रसाद शर्मा एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, वन मंडल अधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा पीओ डीआरडीए चंद्रवीर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे |