रोजाना24,चम्बा, 01 जून : गत दिवस भारी वर्षा के कारण ग्राम पंचायत पूलन में भारी नुकसान हुआ है । पंचायत के कई रास्ते व कृषि भूमि बह गई है । पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने इस नुकसान का पूरा आकलन करने के लिए पूरी पंचायत का दौरा किया ।उन्होंने कहा कि गांव के लगभग एक दर्जन रास्ते जो कि बिल्कुल टूट चुके हैं,रास्तों के टूटने से जहां आम आदमी की आवाजाही रुक गई है, वहीं पशुओं को भी चारगाहो तक ले जाना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा प्रशासन से मांग की है, कि आपदा प्रबंधन से तुरंत पंचायत के रास्तों के पुनः निर्माण हेतु धन मुहैया करवाया जाए। ताकि इन टूटे हुए रास्तों पर दोबारा से आवाजाही शुरू हो सके। रास्तों के टूटने से बगड़ू गांव के मवेशियों का चारगाहो तक न पहुंच पाने से आज उन्हें गौशालाओं में ही रखना पड़ा। वहीं बूढ़े, बच्चों, बीमार लोगो को रास्ता पार कर पाना मुश्किल हो गया है।पंचायत प्रधान ने कहा कि उन्होंने स्वयं की बनाई व पटवारी द्वारा तैयार क्षतिग्रस्त रास्तों की क्षति रिपोर्ट लेकर उसे आगामी कार्रवाई हेतु विधायक, एडीएम भरमौर, एषडीएम भरमौर व खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी है। उम्मीद कि प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर इन टूटे रास्तों के पुनः निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करेगा।