न मोबाइल नेटवर्क,व पब्लिक ट्रांसपोर्ट, वैक्सीन स्लॉट कैसे बुक करें सरकार

रोजाना24, चम्बा, 01 जून : हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है । पहले चरण में साठ वर्ष से अधिक व विशेष बीमारियों से ग्रसित लोगों को यह वैक्सीन लगाई गई तो दूसरे चरण में 45 वर्ष आयु से वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई । इन दोनों चरणों में लोगों को सुविधा थी कि वे बिना किसी पंजिकरण के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर या स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव  में निर्धारित स्थान पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है व लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।

लेकिन समस्या 18 वर्ष से 45 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने में आ रही है । क्योंकि सरकार इस आयु वर्ग में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को वैबसाईट के माध्यम से एक स्लॉट बुक करवाने के लिए कह रही है।

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने कहा कि 18 से 45 वर्ष आयु के युवा वर्ग की संख्या अधिक है व यह छात्र, प्रशिक्षु व परिवार के लिए रोजीरोटी कमाने वाला वर्ग है।इसलिए इस वर्ग को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाए जाने की आवश्यकता है ताकि अधिकांश समय तक घर से बाहर रहने वाले इन लोगों को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके और वे सुरक्षित होकर देश के विकास में सहयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो सब गांवों में मोबाइल नैटवर्क न होने के कारण उन्हें वैक्सीन स्लॉट बुक करवाने का कोई विकल्प नहीं है।उपमंडल मुख्यालयों में गिने चुने केंद्रों पर स्लॉट बुक करवाने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने के कारण दूर दराज के लोगों को स्लॉट बुक होने के बावजूद वे समय पर वैक्सीन लेने से वंचित हो रहे हैं क्योेंकि सार्वजनिक परिवहन बंद होने के कारण वे वैक्सीन के लिए चिन्हित स्थानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

वैक्सीन स्लॉट बुक होने के बावजूद वैक्सीन लगवाने के लिए न पहुंच पाने के कारण एक ओर वैक्सीन खराब हो रही है वहीं दूसरी ओर जो वैक्सीन केंद्र तक पहुंच सकते है उनका स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा।

उन्होंने कहा कि भरमौर विस के विकास खंड भरमौर के अंतर्गत आने वाली बंदला पंचायत के मोरतू,द्रमण,बणगोटू,फागड़ी,खुंदेल,बलोठ,गाण पंचायतों के गांव ग्रौंडी,धार अखल,थला,क्लाँस,मल्ला,अल्मी गिरड़ आदी गांवों व जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कुगति,तुंदाह,बड़ग्रां,बजोल जैसी पंचायतों में आज तक मोबाईल सेवा नहीं है ऐसे में यहां के लोगों वैक्सीन लगवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत कुगति की पूर्व प्रधान रीना शर्मा का कहना है कि उनकी पंचायत में करीब 130 लोग 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में आते हैं जबकि करीब 60-65 लोग 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आते हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को तो स्वास्थ्य विभाग पंचायत में पहुंच कर वैक्सीन लगा रहा है लेकिन 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग मोबाइल नेटवर्क के अभाव में न तो स्लॉट बुक करवा पा रहे हैं व सार्वजिनिक परिवहन बंद होने के कारण वैक्सीन लेने के लिए न ही 26 किमी दूर भरमौर मुख्यालय में पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के दूर दराज के लोगों को 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की भांति गांव में ही वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए।

उधर इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के पास सरकार की ओर से ऐसे कोई दिशा निर्देश नहीं हैं जिनके बल पर वे 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को गांव में जाकर वैक्सीन लगा पाएं। खंड स्वास्थ्य अधिकारी भरमौर डॉअंकित सर्मा की माने तो सरकार जल्द ही इस आयु वर्ग के लोगों को गांव में ही वैक्सीन देने के निर्देश दे सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को वे सरकार के पास पहुंचाएंगे।