रोजाना24,चंबा तीसा ,31 मई : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज चुराह विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज ग्राम पंचायतों देहरा,चांजू,चरड़ा,बघेईगढ और टिकरीगढ़ का दौरा कर घर में पृथकवास गुजार रहे 27 लोगों को आवश्यक चिकित्सा सामग्री युक्त होम आइसोलेशन किटस प्रदान की ।
लोगों से बातचीत करते हुए डॉ हंसराज ने कहा कि घर में पृथकवास गुजार रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही होम आइसोलेशन किट में सभी आवश्यक चिकित्सा सामग्री मौजूद है । लोग इस किट में उपलब्ध चिकित्सा सामग्री को स्वयं सहायता पुस्तिका में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुरूप पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित बनाएं ताकि जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में लोगों को जल्द निजी तौर पर सेफशील्ड मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे । ताकि लोग आवाजाही के दौरान पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए हर संभव कार्य व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जा रहा है । सरकार द्वारा वायरस संक्रमण के एहतियातन लिए गए निर्णय से ही आज संक्रमण के मामलों में कमी आई है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि घर में पृथकवास गुजार रहे लोगों को राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जानकारी और जागरूकता के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है।इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करने के साथ सैनिटाइजर और मास्क भी प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर , अध्यक्ष भाजपा मंडल चुराह ताराचंद ठाकुर ,मंडल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठोर ,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद ,प्रधान ग्राम पंचायत देहरा चैन लाल, प्रधान ग्राम पंचायत चांजू टेकू देवी, तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद उपस्थित रहे।