कोरोना संकट के बीच प्रदेश के छात्रों को हो रही परेशानियों को किया जा रहा है नजरअंदाज – एनएसयूआई

रोजाना24,कांगड़ा 17 मई :  एनएसयूआई जिला महासचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि शिक्षा बोर्ड धर्मशाला हो या विश्वविद्यालय  प्रशासन,प्रदेश के छात्रों को समस्याओं से भली भांति अवगत है लेकिन फिर भी लगातार उन समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरवीं के छात्रों को अपने आगे के भविष्य का कोई पता नहीं है कि कब उनके एग्जाम होंगे व कब रिजल्ट और कब अगली कक्षाओं में प्रवेश। छात्र मोबाइल के माध्यम से अध्यापकों का मुंह ताक रहे हैं और अध्यापक सरकार व स्कूल शिक्षा बोर्ड का ।                     विश्वविद्यालय प्रशासन न तो पीजी कक्षाओं का परिणाम बना रहे हैं व न ही प्रवेश परीक्षाओं का खाका तैयार कर रहा है । सभी समझते है कि महामारी का संकट बड़ा है लेकिन छात्रों के सवालों के जवाब ओर उन पर स्पष्टीकरण देना प्रशासन का दायित्व है जिस से वे लोग मुंह फेर रहे हैं । आशीष ठाकुर  ने कहा कि एनएसयूआई लगातार महामारी के चलते शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन से संपर्क साध कर प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करवाने का प्रयास कर रही है।