रोजाना24,चम्बा,16 मई : कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर को काबू करने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग जी जान से जुटा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहयोगी संगठन युकां व छात्र संगठन एनएसयूआई ने कोविड प्रभावित गांवों को सेनिटाईज करना व लोगों को मास्क बांटने का अभियान चलाया है।
युकां अध्यक्ष श्याम ठाकुर की अगुआई में आज ग्राम पंचायत कुलेठ से वार्ड़ सैनिटेशन करने मास्क सैनिटाईजर बांटने का अभियान चलाया गया।श्याम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बारे में फैल रहे भ्रम से बचकर इसके प्रति सबको जागरूक रहना होगा।उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में कोविड पॉजिटिव लोग होंगे वे उस क्षेत्र को सैनिटाईज करेंगे व वहां लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे ।
भरमौर युकां अध्यक्ष की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत कुलेठ के गुआला व गुआड़ी गांव में सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईज किया व लोगों में मास्क व सैनिटाईजर भी बांटे।
उधर दूसरी ओर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने स्नो वैली छतराड़ी कार्य कर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत छतराड़ी में सैनिटाईजर का छिड़काव किया । उन्होंने लोगों से आहवान किया कि ईलाज से परहेज अच्छा की लोकोक्ति को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करते हुए आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलते वक्त मास्क आवश्य पहने। वहीं घर से ज्यादा समय तक बाहर रहने की स्थिति में सानिटाईजर की शीशी आवश्य पास रखें। जबकि साबुन से हाथ धोने के नियम को लगातार उपयोग में लाते रहें।
उन्होंने आईसोलेशन में रह रहे कोविड 19 से संक्रमित लोगों की सहायता के लिए अपना सम्पर्क सूत्र जारी करते हुए कहा कि आईसोलेशन के दौरान उन्हें खाने पीने व दवाइयों की आवश्यकता हो तो वे 8265000009 पर कॉल कर सकते हैं।
दोनों संगठनों द्वारा कोविड काल में लोगों की सहायता के लिए आगे आना अच्छा कदम माना जा रहा है। इससे सरकार के कंधों पर से थोड़ा ही सही, भार जरीर कम होगा।