भूस्खलन से गौशाला गिरी, भेड़ बकरियों सहित मारे गए कई मवेशी ।

रोजाना24,चम्बा, 22 अप्रैल : हिप्र के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत चोबिया के मांडो गांव में बीती रात भूस्खलन से दो मंजिला गौशाला धवस्त हो गई जिससे उसमें रखी करीब तीस भेड़ बकरियां व छ: मवेशी दब गए ।

स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एव बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग से पटवारी संदीप कुमार व पुलिस दल मौके पर पहुंच गये हैं । मलबे से अब तक दस भेड़ बकरियां व तीन मवेशी मृत व एक बैल जिन्दा निकाला जा सका है ।

पटवारी संदीप कुमार ने कहा कि मांडो निवासी विक्रम जीत व पवन कुमार पुत्र विधा राम की की यह दो मंजिला गऊशाला थी । जिसमें उनकी तीस भेड़-बकरियां व छ: गाय,बैल व बछड़े मौजूद थे। गत दिवस हुई भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन के कारण यह गौऊशाला गिर गई है जिससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है पीड़ित परिवार को फौरी आर्थिक सहायता मुहैया करवायी जाएगी । उन्होंने कहा कि इस भूस्खलन की जद में मेघ राम पुत्र नत्थू राम का शौचालय भी आकर धवस्त हो गया है ।

पंचायत प्रधान कुमारी बाला ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार की यथासम्भव मदद की जाएगी ।