स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एव बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग से पटवारी संदीप कुमार व पुलिस दल मौके पर पहुंच गये हैं । मलबे से अब तक दस भेड़ बकरियां व तीन मवेशी मृत व एक बैल जिन्दा निकाला जा सका है ।
पटवारी संदीप कुमार ने कहा कि मांडो निवासी विक्रम जीत व पवन कुमार पुत्र विधा राम की की यह दो मंजिला गऊशाला थी । जिसमें उनकी तीस भेड़-बकरियां व छ: गाय,बैल व बछड़े मौजूद थे। गत दिवस हुई भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन के कारण यह गौऊशाला गिर गई है जिससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है पीड़ित परिवार को फौरी आर्थिक सहायता मुहैया करवायी जाएगी । उन्होंने कहा कि इस भूस्खलन की जद में मेघ राम पुत्र नत्थू राम का शौचालय भी आकर धवस्त हो गया है ।
पंचायत प्रधान कुमारी बाला ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार की यथासम्भव मदद की जाएगी ।