विद्या एजूकेशन सोसायटी द्वारा लगाया गया ड्राइविंग लाइसेंस लर्निंग कैंप

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 13 अप्रैल :

विद्या एजूकेशन सोसायटी पठानकोट द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से ड्राइविंग लर्निंग कैम्प का आयोजन किया गया । सोसायटी के अध्यक्ष विजय पासी ने  जानकारी देते हुए बताया कि जिला ट्रांसपोर्ट विभाग के दिशानिर्देश से यह कैंप लगाया गया है । उन्होंने बताया कि सोसायटी समय-समय पर इस तरह के कैम्पों का आयोजन करती रहती है । मौके पर वाहन चालक लाईसेंस पाने के इच्छुक युवाओं से जरूरी दस्तावेज इकट्ठा  कर ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को आगामी कार्यवाई हेतु सौंपे गए । पासी ने बताया कि लर्निंग लाईसेंस जारी होने के बाद स्थाई लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है । इस मौके पर सचिव अवतार  अबरोल ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियो का कैम्प आयोजन में सहयोग  के लिए धन्यवाद किया । इस कैंप में 20 युवक-युवतियों के लर्निंग लाईसेंस बनाए गए । उन्होंने युवक-युवतियों को ड्राइविंग के दौरान यातायात नियमों की पालना करने की नसीहत दी । इस मौके पर डा  अत्री, आर के खन्ना आदि शामिल हुए ।