मणिमहेश यात्रा : उपायुक्त चम्बा ने भरमौर में लिया फैसला !

रोजाना24, चम्बा 27 मार्च : मणिमहेश यात्रा इस वर्ष भी होगी या नहीं यह अभी भविष्य के गर्भ में है। लेकिन जिला प्रशासन सभी विकल्पों पर नजरे जमाए भविष्य की योजनाओं पर कार्य करने में जुट गया है। मणिमहेश यात्रा 2021 के प्रबंधों के लिए उपायुक्त चम्बा ने भरमौर में मणिमहेश न्यास कार्यकारिणी के साथ बैठक की इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन यात्रा की व्यवस्थाएं करने में जुट चुका है। चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए व भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग की दशा सुधारने के लिए राजमार्ग प्राधिकारण व लोनिवि अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के तमाम ब्लैक स्पॉट को सुरक्षित बनाएं व वाहनों के लिए सुरक्षित पासिंग प्लेस व पार्किंग की व्यवस्था करें ।

उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा कोविड की स्थिति पर निर्भर करेगी। अगर कोविड वायरस तब तक काबू में आ गया तो यात्रा करवाई जा सकेगी अन्यथा नहीं। लेकिन प्रशासन अपनी ओर से यात्रा के प्रबन्धों की तैयारियां पुख्ता करेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कोविड-19 वायरस रोकथाम के लिए गए फैसलों की पालना करते रहने की अपील की।

गौरतलब है कि गत वर्ष भी कोरोना के कारण लिए गए कर्फ्यु के कारण मणिमहेश यात्रा व मिंजर मेला का आयोजन रद्द करना पड़ा था। चम्बा जिला के हजारों लोगों की आजीविका मणिमहेश यात्रा व मिंजर मेले पर निर्भर है। अगर इस वर्ष भी अगर इन बड़े उत्सवों के आयोजनों को रद्द करने की नौबत आई तो जिला के लोगों को गम्भीर आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ सकता है।