पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 17 मार्च : पंजाब के लोकसभा क्षेत्र पठानकोट – गुरदासपुर के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जगदीश साहनी ने क्षेत्र की समस्याओ को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान साहनी ने लोकसभा हल्के की ग्रामीण  सड़कों की बदहाली और सीमाओं के साथ लगते सम्पर्क मार्गों की खस्ताहालत को लेकर  केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा । मुलाकात में साहनी ने  कहा कि जिला पठानकोट और गुरदासपुर  पाकिस्तान के बार्डर से सटा होने के नाते सैन्य दृष्टि से बहुत संवेदनशील हैं। यहां सेना,अर्ध सैनिक बलों की सीमा की और मूवमेंट पर ग्रामीण सडकों से होते हुए ही होती है

ऐसे में सडकों का बेहतर हालत में होना बहुत आवश्यक है, इससे आम जनता को भी राहत मिलेगी ।गड़करी ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह शीघ्र ही इस समस्या के हल के लिए कारगर कदम उठाएगें ।