अपने माता-पिता व दादा-दादी को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए कोविशील्ड टीका लगवाकर कर्तव्य निभाने का मौका

रोजाना24,चम्बा 14 मार्च :  देश इस समय कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए टीकाकरण का अभियान चलाए हुए है । कोविड को काबू में करने में जुटे चिकित्सकों,पैरामैडिकल स्टाफ,आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के उपरांत कोविड काल में कानून व्यवस्था सम्भालने वाले पुलिस कर्मियों के टीकाकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जिसके बाद 45 वर्ष आयु पूरी कर चुके ऐसे लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं मसलन उनमें मधुमेह (शुग्र) या उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) जैसी बीमारियों का उपचार चल रहा हो। इसके अलावा सभी वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष आयु से अधिक) का टीकाकरण शुरू हो चुका है। 

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा बताते हैं कि कोविड से बचाव केवल टीका करण से ही सम्भव है लिहाजा सभी वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण जल्द करवाएं । उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल भरमौर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला व होली के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाहल में भी टीकाकरण प्रक्रिया चल रही है। सभी वरिष्ठ नागरिक सुबह 10 बजे से सायं 04 बजे की अवधि में टीकाकरण के लिए उपस्थित हो सकते हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी ने युवाओं व स्वयंसेवी संगठनें से अपील करते हुए कहा कि जिन बुजुर्गों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए घर में कोई नहीं है,उन्हें अस्पताल पहुंचाने में वे सहयोग करें।वहीं सभी,युवा 60 वर्ष आयु पूरी कर चुके अपने माता-पिता व दादा-दादी का जल्द टीकाकरण करवाएं ताकि टीकाकरण दूसरा चरण भी जल्द पूरा किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष आयु पूरी कर चुके उन लोंगों का भी टीकाकरण आवश्यक है जो किसी बीमारी का उपचार करवा रहे हैं। 

खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह टीकाकरण बहुत सामान्य प्रक्रिया से लगाया जा रहा है। किसे टीका लग चुका है इसका डाटा रखना भी आवश्यक है इसलिए अस्पताल जाने से पूर्व नाश्ता या भोजन कर लें । 1. अपना ऑरिजनल आधार कार्ड, वोटर id, पैनकार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ लेकर जाऐं। अपना या परिवारिक सदस्य का मोबाइल नंबर याद रखें या आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर लिख लें। किसी बीमारी का इलाज चल रहा है तो, डॉक्टर की पर्ची और दवाओं के नाम लिख कर ले जाऐं ताकि आपकी बीमारी की परिस्थिति के अनुरूप टीकाकरण हो सके। वरिष्ठ नागरिक एतिहातन अपने साथ किसी युवा को लेकर जाएं तो बेहतर रहेगा। टीकाकरण के दौरान आपको असुविधा का समाना न करना पड़े इसके लिए आधी बांह की कमीज, टीशर्ट या खुली आस्तीन वाला कुर्ता या बुशर्ट पहन कर जाने से सुविधा रहेगी जिसे कंधे तक उपर सरकाया जा सके।अपनी पानी की बोतल साथ ले जायें।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण एक बहुत ही साधारण सी प्रक्रिया है, इससे घबराने या आशंकित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।