रोजाना24,चम्बा 17 फरवरी : राजकीय महाविद्यालय भवन भरमौर का निर्माण कार्य जारी होने के चलते चौरासी मंदिर परिसर में लगने वाली कक्षाओं के लिए शायद आज नयी जगह मिल जाए ।
रोजाना24 द्वारा महाविद्यालय भरमौर की खुले में कक्षाएं लगने की खबर पर विधायक जियालाल कपूर संज्ञान लेते हुए आज कहा कि जिन स्कूलों में महाविद्यालय की कक्षाएं लगाने की व्यवस्था की गई थी अब वहां स्कूल की अपनी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। लेकिन कोविड नियमों के कारण इन स्कूलों में छात्रों को निश्चित दूरी पर बैठने के कारण महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जगह नहीं बच रही ऐसे में इन विद्यार्थियों के लिए यात्री आवास भरमौर को कक्षाएं चलाने के लिए खाली करवाया गया है ।
उन्होंने कहा कि जबतक महाविद्यालय भवन को कक्षा लगाने योग्य नहीं बनाया जाता तब तक कक्षाएं अस्थाई तौर पर यात्री निवास भवन में लगाई जाएंगी ।
विधायक के ब्यान के बाद महाविद्यालय भरमौर के छात्रों व प्राध्यापकों ने कुछ राहत महसूस की है । हालांकि इस निर्णय पर स्थानीय प्रशासन ने अभी तक सहमति नहीं दी है । अगर यह निर्णय नवम्बर माह में ही ले लिया गया होता तो शायद यह समस्या उत्पन ही न होती ।