रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) 31 जनवरी : पठानकोट नगर निगम चुनावों में सत्ता पाने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों ने अपनी चालें चलनी शुरू कर दी हैं । गत दिनों आम आदमी पार्टी व अकाली दल ने लोगों के सामने विकास कार्यों का खाका तैयार कर उन्हें चुनाव में जीत के बाद अमलीजामा पहनाने का दावा किया था तो आज सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अपने विकास कार्यों को जनता की कसौटी पर रखकर फिर जीतने का दावा कर रही है ।
कांग्रेस पार्टी पिछले चार साल से हल्का पठानकोट में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो को लेकर आगामी निगम चुनाव में जनता के बीच जाएगी । यह कहना है पठानकोट विस विधायक अमित विज का । उनका कहना है “हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। हमें पूरा विश्वास है कि पठानकोट शहर की जनता निगम चुनाव मे कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ वाला बटन दबाकर हमारी विजय सुनिश्चित करेगी” ।
अमित विज ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा कि पिछले चार वर्षों से शहर के हर वार्ड का योजनाबद्ध तरीके से विकास सुनिश्चित किया गया है । शहर के सौंदर्यीकरण के लिए मीरपुर कालोनी पार्क का निर्माण , चिल्ड्रन पार्क और सैली रोड़ पार्क का नवीनीकरण किया गया है । शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को पहले से अधिक चुस्त-दुरुस्त किया गया है। ढाकी रोड़ , अबरोल नगर, म्यूनिसिपल कॉलोनी में सीवरेज की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान किया गया है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से रूके निर्माण कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएंगे । उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निगम चुनाव में एकजुट होकर जनता के बीच जाने को कहा ताकि पार्टी की विजय सुनिश्चित की जा सके ।