केन्द्र सरकार कर रही है किसानो का अपमान – सुखजिंदर सिंह रंधावा

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 5 जनवरी : केंद्र सरकार ने आनन-फानन में नया कृषि बिल लाकर पंजाब और देशभर के  किसानों के साथ अन्याय किया है यह विचार पंजाब के केबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने पठानकोट दौरे के दौरान व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि आज देश का किसान भरी सर्दी में सड़क पर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है । लोगों ने केन्द्र में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाई थी परंतु आज देश का किसान ही नही अपितु समाज का हर वर्ग इस सरकार से हताश हो चुका है । उन्होंने कहा कि नए कृषि बिल से पंजाब का मंडी सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगा । लगभग यही स्थिति कई और राज्यों में भी पैदा होगी । इसे देखते हुए केन्द्र सरकार को किसानों के हितों की रक्षा हेतु नया कृषि बिल बिना देरी के वापिस लेना चाहिए । इसके आलावा उन्होंने पठानकोट हिन्दू कोऑपरेटिव बैंक की समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया । बता दें कि हिन्दू कोऑपरेटिव बैंक पिछले लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रहा है और रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने इसके ओपरेटिव सिस्टम पर रोक लगाई हुई है ।