रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट कोर्ट परिसर मलिकपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर 582 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया।
इस लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और पंजाब विधिक सेवा प्राधिकरण मोहाली के दिशानिर्देशों के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया । इस लोक अदालत में मामलों के निपटारे हेतु जजों के 8 बैंच बनाए गए । लोक अदालत का नेतृत्व जिला सेशन जज पठानकोट कंवलजीत सिंह बाजवा द्वारा किया गया।
इस लोक अदालत में 1800 वाद निपटारे के लिए रखे गए जिसमें से 582 केसों का मौके पर निपटारा किया गया । अलग-अलग केसों में 7,75,34336 करोड़ के अवार्ड्स पास किए गए । इस मौके पर हाजिर हुए लोगों को लोक अदालत के फायदों के बारे में जानकारी दी गई ।