रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट जिले के टीबी अफसर डॉ श्वेता गुप्ता ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते ईलाज करवाने से टीबी जैसी खतरनाक बीमारी से पूरी तरह से छुटकारा पाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा समय खांसी रहती है, बुखार रहता है, भूख कम लगती है, वजन कम होता है या रात को पसीना आता है तो उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए । समय रहते ईलाज करवाने से इस भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मरीज की जांच और इसका ईलाज सरकारी स्तर पर मुफ्त किया जाता है । मरीज को मुफ्त दवाई के साथ हर महीने 500 रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जाती है।