रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट में एनएसजी सैंटर स्थापित करने का रास्ता खुलता हुआ दिखाई दे रहा है । वर्ष 2016 में पठानकोट ऐयरबेस पर आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने जिला पठानकोट में नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड सैंटर खोलने की जरूरत महसूस की थी । इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जिला पठानकोट में एनएसजी केंद्र स्थापित करने के लिए 100 एकड़ भूमि की व्यवस्था करने के लिए कहा था । इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर पठानकोट संयम अग्रवाल ने बताया कि एनएसजी सैंटर स्थापित करने के लिए उपयोगी जमीन के लिए एसडीएम पठानकोट की ड्यूटी लगाई गई है और उम्मीद है शीघ्र ही सैंटर के लिए जमीन चिन्हित कर ली जाएगी । बता दें कि पठानकोट, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार है व पड़ोसी देश पाकिस्तान से सीमा होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है । पाकिस्तान बार्डर के साथ सटा हुआ होने के कारण यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है इसलिए ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने यहां पर नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड सैंटर खोलने की जरूरत महसूस की थी ।