34 महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीनें,कुठार खुर्द में लगाया जागरूकता शिविर

रोजाना24,ऊना : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठार खुर्द में नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत तहसील स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कल्याण अधिकारी ऊना सुरेश शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान 34 महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित की गई।सुरेश शर्मा ने विभाग द्वारा कार्यान्वित दिव्यांगजनों के सामर्थ्य, विकलांग राहत भत्ता, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पैंशन योजना, विकलांग विवाह योजना, विकलांग छात्रवृत्ति योजना, विकलांग कौशल विकास, राष्ट्रीय न्यास, विकलांगता पहचान पत्र, स्वयं रोजगार ऋण, वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पैंशन, गृह निर्माण अनुतदान, अनुवर्ती कार्यक्रम, अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना, कंप्यूटर एप्लीकेशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न अधिनियमों/नियमों बारे विस्तृत जानकारी दी।बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, विधव पुनर्विवाह, महिला स्वयं रोजगार, किशोरी शक्ति योजना, बेटी है अनमोल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पूरक पोषाहार, शालापूर्व शिक्षा, टीकाकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 व विभाग की अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर पंचायत कुठार खुर्द के प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलवीर कुमार, ग्राम पंचायत कुठार कलां के प्रधान मलकीत सिंह, ग्राम पंचायत अवादा के प्रधान जोगराज, ग्राम पंचायत सुनेहरा की प्रधान आशा रानी, ग्राम पंचायत लालसिंगी के भूतपूर्व प्रधान तिलक राज एवं समाजसेवी मोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।