शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आयोडीन आवश्यक – डॉ. कालिया

रोजाना24,ऊना : ऊना के वार्ड न. 11 में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिचा कालिया की अध्यक्षता में विश्व आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रिचा कालिया ने कहा कि दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भोजन में आयोडीन का समुचित उपयोग तथा आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुकता फैलाना है। आयोडीन हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी माइकोन्यूट्रीएंट है, जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक होता है। शरीर में आयोडीन की कमी होने पर कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। अगर गर्भवती मां को आयोडीन की कमी हो जाए, तो गर्भपात तथा गर्भस्थ शिशु की मृत्यु होने का खतरा बना रहता है।इस अवसर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, बीसीसी समन्वयक कंचन माला, मनोनीत वार्ड सदस्य कैप्टन चरण दास, आशा कार्यकर्ता खुशबू, पूनम, रीना, किरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोना देवी, बबीता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।