राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

रोजाना24,ऊना ः नैशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की अध्यक्ष वंदना योगी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर एक प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में जिला ऊना के लगभग 70 अध्यापकों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में मुख्य प्रवक्ता के रूप में देसराज शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस संगोष्ठी के दौरान अध्यापकों ने अपने-अपने स्तर के बिन्दुओं पर बात रखी। ऑनलाइन संगोष्ठी में जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) देवेंद्र सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, डाइट प्रवक्ता विवेक दत्ता, ललित मोहन, मीना शर्मा, मोहिंदर सिंह एवं अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे।संगोष्ठी का आयोजन जिला महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) जिला ऊना के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।