फ्लू जैसे लक्षण आने पर तुरंत कराएं कोविड टेस्टः वीरेंद्र कंवर

रोजाना24,ऊनाः अगर किसी भी व्यक्ति को फ्लू जैसे लक्षण आ रहे हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में अपना कोविड टेस्ट अवश्य करा लें। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही। उन्होंने कहा कि लक्षण आने के बावजदू कम लोग ही कोविड टेस्ट के लिए आगे आ रहे हैं, जो चिंताजनक है। देर से टेस्ट कराने के परिणाम भयानक हो सकते हैं। कंवर ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण आने पर अनिवार्य रूप से अपना टेस्ट करा लें और इन लक्षणों को हलके में न लें क्योंकि टेस्ट न कराने पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति न सिर्फ अपने आप को, बल्कि अपने परिवार तथा संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को भी खतरे में डालता है, इसलिए कोरोना की पहचान करने के लिए टेस्ट आवश्यक है।ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना के सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से रिपोर्ट 30 मिनट में मिल जाती है। इसके साथ-साथ ट्रूनैट तथा आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किए जा रहे हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी लोगों को कोविड टेस्ट के प्रति जागरूक करने की अपील की है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। फेस कवर, बार-बार हाथ धोना, दो गज की दूरी के नियम को मानें तथा अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। यह उपाय ही कोविड के संक्रमण से बचाव में मददगार बनते हैं।